e-Challan Payment: यदि आप भारत जैसे देश में कभी भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हैं चाहे गलती से या फिर जानबूझकर तो यातायात पुलिस के द्वारा आपका चालान तुरंत काट दिया जाता है। जिसके बाद आपको उस चालान का भुगतान ऑनलाइन ट्रैफिक डिपार्टमेंट को करना होता है। तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है अब ई चालान का भुगतान आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। सरकार ने e – challan पेमेंट लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर दिया है। जिसके जारी आपको माँगा गया चालान का पारदर्शिता बढ़ गया है इससे देश में भ्रष्टाचार कम हुआ है।
इसलिए अब चालान का भुगतान करना भी आसान कर दिया गया है। यदि आप अपना चालान का भुगतान करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
e-Challan Payment कैसे करें ?
यदि आप ई चालान पेमेंट करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कर सकते है।
- आपको सबसे पहले परिवाहन विभाग के ई – चालान का आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ पर विजिट करना हैं।
- इसके बाद आप सीधे इसके होमपेज पर पहुँच जायेंगे।
- अब आपको ऊपर के मेनू में Pay Online का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास चालान डिटेल्स का एक नया पेज खुल जायेगा।
- अब आप आसानी से चालान नंबर , व्हीकल नंबर या फिर DL नंबर की सहायता से आपके चालान की जानकारी देख सकते हैं। यदि आपका चालान कट चूका है तो आपको पेमेंट करना होगा। अब आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- अब यदि आपको e challan ऑनलाइन पेमेंट करना है तो चालान डिटेल्स वाले पेज पर Pay Now का बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन OTP की सहायता से करना है।
- अब आपको इस e challan को कन्फर्म करना है।
- सभी डिटेल्स की जाँच करने के बाद अब आप निचे Procced with Net Payment पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद इस e challan को भुगतान करने के लिए बैंकों की लिस्ट आएगी आपको किसी एक पर क्लिक करना है।
- पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आप चाहें तो पेमेंट रिसीप्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- यह सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको चालान डिटेल्स के पेज पर फिर से जाना होगा। और आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Important Article
ई चालान भुगतान करें | वाहन नंबर से चालान देखें |
mParivahan App Download और Registration करें | ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखें |
Vehicle High Security Number HSRP Online Registration करें | Vehicle Registration Process देखें |
Driving (Learner) Licence Application Number पता करें | वाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट निकालें |
RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया देखें | Vehicle Ownership Transfer प्रक्रिया देखें |
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन प्राप्त करें | स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया देखें |
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण प्रक्रिया देखें | वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट निकालें |
कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें | ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग |
NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements देखें | डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें |
वाहन नंबर का विवरण देखें | RTO Vehicle Information प्राप्त करें |
नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम जाने | Vehicle Duplicate RC निकालें |
Registration Number देखें | वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स प्राप्त करें |
Vehicle RC Status Check देखें | Vehicle RC Renewal |
Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस देखें | गाड़ी का डाक्यूमेंट्स चेक करें |