Vehicle Owner Details

Vehicle Owner Details: भारत देश के परिवाहन मंत्रालय ने अपनी सभी सेवाओं जैसे वाहन रजिस्ट्रेशन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित किसी भी सेवा को बेहतरीन रूप से प्रदान करने के लिए mParivahan Mobile Application , वाहन ऑनलाइन वेबपोर्टल और Vahan 4.0 की पहल की। इसका मुख्य उद्देश्य है कि देश का कोई भी नागरिक यदि वाहन रजिस्ट्रेशन , ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वाहन नंबर से मालिक का नाम, डाक्यूमेंट्स आदि कोई भी वहाँ से सम्बंधित जानकारी चाहता है या सर्विस तो उसे इन सभी चीज़ों की सुविधा ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से प्रदान करना है। यहां से आप वाहन से जुड़े हुए सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

आपको इस आर्टिकल में वाहन मालिक का विवरण को देखने तथा साथ ही इससे सम्बंधित अन्य पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है। जिसे देखकर आप आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

Vehicle Owner Details कैसे प्राप्त करें ?

यदि आप भारत देश के किसी भी वाहन का मालिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए तरीकों से आसानी से जान सकते हैं। 

  • परिवाहन विभाग के ऑनलाइन वेब पोर्टल : परिवाहन विभाग के इस आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर https://parivahan.gov.in/parivahan/ क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं। 
  • परिवाहन विभाग के ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन : परिवाहन विभाग के ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन mParivahan के द्वारा भी आप वाहन के मालिक का नाम आसानी से जान सकते हैं। 
  • SMS : या फिर सबसे आसान आप इस जानकारी को मोबाइल में SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं।

Parivahan Department के द्वारा कैसे प्राप्त करें ?

परिवाहन मंत्रालय ने किसी भी वाहन का मालिक का नाम जानने के लिए बेहद ही आसान सुविधा प्रदान किया है। आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। 

  • आपको सबसे पहले परिवाहन विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करना है। 
vehicle owner details
  • इसके बाद आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जायेंगे। 
  • अब आपको ऊपर में दिए गए Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक मेनू लिस्ट दिखेगा। इसमें आपको ” Know Your Vehicle Details ” पर क्लिक करना है। 
vehicle owner details
  • अब आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे। यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। 
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं। तो आप create account पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं। उसके बाद लॉगिन करें।
  • जैसे ही create account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने new user registration का पेज खुल जायेगा। 
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ कैप्चा कोड को दर्ज करके जेनेरेट OTP पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उस OTP को दर्ज करके सबमिट करें। 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करना है। और सेव कर दें। 
  • अब आपका परिवाहन सेवा के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चूका है। 
  • इसके बाद आप आसानी से मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके लॉगिन करें। 
  • अब लॉगिन करने के बाद आपके सामने Vehicle Registration Status का पेज खुलेगा जिसे RC Status भी बोला जाता है। 
  • यहां पर आपको वाहन का नंबर के साथ कैप्चा कोड दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपको Vahan Search बटन पर क्लिक करना है। 
  • ऐसा करते ही आपके सामने सभी जानकारी RTO नाम , मालिक का नाम , रजिस्ट्रेशन डेट , इंश्योरेंस डिटेल्स इत्यादि मिल जाएगी। 
  • या फिर आप चाहें तो मोबाइल द्वारा SMS भेजकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको SMS बॉक्स में – VAHAN’ Gadi number और इसको 07738299899 पर भेज देना है। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वाहन मालिक का नाम और उससे सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जायेगा।

mParivahan के द्वारा वाहन का विवरण कैसे प्राप्त करें ?

आजकल डिजिटल युग का जमाना है अब हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद है इसलिए परिवाहन विभाग ने mParivahan Mobile Application को लांच किया है जिसके जरिये आप आसानी से वाहन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

  • वाहन नंबर से मालिक का नाम जानने के लिए आपको प्ले स्टोर से mParivahan ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। 
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन में आपको रजिस्टर करना है। और लॉगिन करना है। 
  • यहां पर भी आपको वेबसाइट की तरह Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको RC Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब यहां पर आपको वाहन का नंबर दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आप वाहन का मालिक का नाम तथा इससे सम्बंधित अन्य जानकारी आपके स्क्रीन पर प्राप्त कर पाएंगे।

RTO Vehicle Information कैसे निकाले ?

यदि आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सम्बंधित जानकारी जानना चाहते हैं तो आप परिवाहन पोर्टल के Know Your Vehicle ऑप्शन के जरिये सेवा ले सकते हैं . आप किसी भी RTO के अंतर्गत आने वाले वाहन का जानकरी देख सकते हैं .आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  • आपको पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर विजिट करना है .
  • यहां पर Vehicle Related Services वाले सेक्शन पर जाएँ . उसके बाद Vehicle Registration पर क्लिक करें .
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना राज्य और RTO को चुनना है . इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें .
  • यहां पर अब आपको ऊपर के मेनू में Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है . इसके बाद Additional Services पर क्लिक करना है .
  • उसके बाद निचे की तरफ आपको Know Your Vehicle Details दिखाई देगा . उसपर आपको क्लिक करना है .
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज दिखेगा जिसमे आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर दर्ज करना है .
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Verify Details पर क्लिक करें .

अब आपको अपना वाहन का रजिस्ट्रेशन तथा इससे सम्बंधित निम्न जानकारी दिखाई देगी.

  • वाहन पंजीकरण का तरीक देख सकते हैं .
  • चेसिस नंबर देख सकते है .
  • इंजन नंबर नंबर देख सकते हैं 
  • वाहन वर्ग देख सकते हैं 
  • ईंधन का प्रकार देख सकते हैं 
  • मॉडल नंबर देख सकते हैं 
  • वाहन निर्माता का नाम देख सकते हैं 
  • वाहन फिटनेस की वैधता तिथि देख सकते हैं 
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र संख्या देख सकते हैं 
  • मोटर वाहन कर की वैधता तिथि देख सकते हैं 
  • बीमा विवरण देख सकते हैं 
  • वाहन उत्सर्जन मानक देख सकते हैं 
  • पंजीकरण प्रमाणपत्र की स्थिति भी देख सकते हैं 

FAQs

वाहन के मालिक का विवरण देखने के लिए क्या जरुरी होता है ?

आपको किसी भी वाहन के मालिक का विवरण जानने के लिए वाहन का नंबर और आपको परिवाहन पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा .

mParivahan क्या है ?

यह परिवाहन विभाग द्वारा लांच किया गया एक डिजिटल मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर आप परिवाहन विभाग के सेवा जैसे वाहन रजिस्ट्रेशन या फिर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं .

परिवाहन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल कौन सा है ?

परिवाहन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल https://parivahan.gov.in/ है 

Important Article

ई चालान भुगतान करेंवाहन नंबर से चालान देखें
mParivahan App Download और Registration करेंड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस देखें 
Vehicle High Security Number HSRP Online Registration करेंVehicle Registration Process देखें 
Driving (Learner) Licence Application Number पता करेंवाहन के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट निकालें 
RC बुक में पते को अपडेट करने की प्रक्रिया देखें Vehicle Ownership Transfer प्रक्रिया देखें
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ऑनलाइन प्राप्त करें स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया देखें 
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण प्रक्रिया देखें वाहन के लिए VIP या फैंसी नंबर प्लेट निकालें 
कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुकिंग 
NOC for Vehicle, RTO Online, पूरी Process और Requirements देखें डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें
वाहन नंबर का विवरण देखें RTO Vehicle Information प्राप्त करें 
नंबर प्लेट से वाहन मालिक का नाम जाने Vehicle Duplicate RC निकालें 
Registration Number देखें वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स प्राप्त करें
Vehicle RC Status Check देखें Vehicle RC Renewal 
Vehicle का इंश्योरेंस स्टेटस देखें गाड़ी का डाक्यूमेंट्स चेक करें